हमारे रसोई घर में ऐसी ऐसी चीजे औषधियाँ है जिनसे हम रोगों के घरेलू उपचार कर सकते हैं.....
तो आइये जानते है रोग और उपचार.....
🥗गैस बहुत बनती हो
धनिया जीरा मुलेठी का काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार
🥗कब्ज रहती हो
अजवाइन का काढ़ा बनाकर, घी मिलाकर पिये
🥗बच्चो को कब्ज हो
गर्म दूध में 5 बून्द एरण्ड तेल डालकर पिलाये
🥗बाल उगाने के लिए
नारियल भस्म को नारियल तेल में डालकर लगाए
🥗बुखार हो
हल्द, कालीमिर्च, सोंठ, तूलसी, दालचीनी काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार दें
🥗शुगर बहुत ज्यादा हो
🥗जब शुगर कंट्रोल न हो बहुत ज्यादा हो......
लहसुन 1 कली, मेथी पाउडर 1/4 चम्मच, दालचीनी 1/4 चम्मच, त्रिफला 1/4 चम्मच, हल्दी 1/4 चम्मच, काली मिर्च 1/4 चम्मच एक कप पानी मे डालकर उबाले आधा रह जाये ठंडा करके दिन में 10 बार बनाकर पिये
🥗शुगर कंट्रोल करने के लिए + एडवांस पाउडर.....
धनिया, मेथी, सफेद बबुल गोंद, आंवला काढ़ा बनाकर दिन में 3-4 बार दें
🥗हड्डीयो में दर्द हो
दालचीनी, अर्जुनछाल ,हल्दी ,मेथीदाना, अजवाइन, सोंठ, पाउडर बनाकर सुबह शाम लें
1/4 लहसन की कली, दूध में उबालकर, 1/2 चम्मच घी, गुड़ डालकर दिन में 3 बार लें
🥗दाद की समस्या
नारियल के तेल में , भीमसेनी कपुर, फिटकरी और सुहागा मिलाकर लगाएं दिन में 2 बार
🥗सफेद दाग की समस्या
काले तिल 1 चम्मच, 1 चम्मच बाबची बीज का चूर्ण मिलाकर 1-1 चम्मच सुबह शाम खाएं
तिल के तेल में तुलसी के पत्ते डालकर गर्म करके दिन में 4-5 बार लगाए
🥗हाथ मे सूजन और दर्द
सोंठ और गुड़ का काढ़ा बनाकर दिन में 2 बार पिलाये
हल्दी औऱ सरसो का लेप लगाएं
🥗कमर दर्द की समस्या
आधा चम्मच सोंठ और आधा चम्मच मेथीदाना, दूध ।के उबालकर पिये
🥗माइग्रेन ( आधा शीशी की समस्या), सिर दर्द, कब्ज , आँख की रोशनी, खांसी की समस्या......
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 2 चम्मच बादाम पाउडर, 1 चम्मच घी, मिश्री, 2 कप दूध उबाले रात में पिए
🥗सर्दी खांसी जुखाम
अदरक, अजवाइन और गुड़ मिलाकर खाएँ....
🥗गले एव छाती में भारीपन
हल्दी, काली मिर्च ,पानी मे डालकर उबाले गरारे करें एव पिये
अदरक औऱ गुड़ चबाकर खाएं दिन में 3 बार
🥗कान में बहरापान, दर्द हो, आवाज आये ,घण्टी बजे, कम सुनाई दे.......
नुस्खा 1:-
आधा चम्मच शहद ,अदरक का रस, नमक ,तिल का तेल मिलाकर 2-2 बून्द कान में डालें दिन में 2 बार
नुस्खा 2:-
मदार के पीले पत्ते, अजवाइन, चिरचिटा, लहसुन, को सरसों के तेल में गर्म करें ,इसे छानकर रखे 2 बून्द कान में डाले, बहरापन जड़ से खत्म होगा
गुड़, घी, सोंठ मिलाकर 1 चम्मच रोज खाएं दिन में 2 बार हल्का गर्म करके
🥗उच्च रक्तचाप
अर्जुनछाल, गोरखमुंडी, दालचीनी, मुलेठी सबको बराबर मात्रा में काढ़ा बनाये, गुड़ डालकर पिये, दिन में 2 बार
🥗दमा
सोंठ , दालचीनी, फुलाई फिटकरी, फुलाया सुहागा शहद में मिलाकर 2-2 चुटकी दिन में 4 बार दें
🥗एक्जिमा
हल्दी और एरण्ड का तेल मिलाकर लगाएं
🥗अचानक पैर या शरीर सुन्न हो जाये
सरसो के तेल में लहसुन, अजवाइन , मैथी डालकर मालिश करे
दूध में सोंठ डालकर पिलाये
🥗दांत दर्द के लिए
लांग के पानी एक कुल्ला करें दिन में 4-5 बार
हल्दी ,काला नमक, सरसो का तेल मिलाकर मंजन कराये....
तो है ना हमारे रसोई घर में ही कई तरह प्रकार के रोगों की दवा....
निरोगी रहे खुश रहे..... 🙏 🚩
सनातन धर्म ही सर्वोपरि है
No comments:
Post a Comment